केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण यात्रा
दिनांक 15 फरवरी 2025, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के ऐच्छिक पाठ्यक्रम "सांस्कृतिक पर्यटन : केरल के संदर्भ में" के एम.ए. प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लाभार्थ हेतु द्वितीय वर्ष के विषयाचार्य डॉ. सुप्रिया पी. तथा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विषयाचार्य डॉ.सीमा चंद्रन के संयोजन में केरल के कासरगोड जिले के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया। निर्धारित समय 9:30 बजे के अनुसार सिंधु ब्लॉक के पास भ्रमण यात्रा में शामिल सभी विद्यार्थी, विषयाचार्य डॉ.सुप्रिया पी. तथा डॉ.सीमा चंद्रन तथा छात्रों के उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए विभाग के सदस्य डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह एकत्रित हुए एवं बिना विलंब किए आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी की बोतलें, कुछ फल तथा पोर्टेबल म्यूजिक सिस्टम को बस में रखते हुए पहले गंतव्य स्थान लगभग 10:00 बजे कांजनगढ़ के स्वामी नित्यानंद आश्रम पहुंचे। सफर के दौरान डॉ.सुप्रिया पी. मैम ने सभी विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी दी तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा देवनंदा आर. ने स्वामी नित्यानं...