हिंदी पखवाड़ा समारोह, 2024
दिनांक 03 अक्तूबर 2024, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी प्रकोष्ठ और हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14.09.2024 से 03.10.2024 तक हिंदी पखवाड़ा समारोह 2024 आयोजित किया गया । हिन्दी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 14 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में किया गया । उद्घाटन समारोह में केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी के और हिंदी अनुवादक श्रीमती अमिता एस ने भाग लिया । केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा 14 से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया । समारोह के सिलसिले में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए तथा केरल भर के हाईस्कूल, प्लस टू, स्नातक तथा परास्नातक विद्यार्थियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं । विद्यार्थियों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं का समन्वयक सहायक आचार्य डॉ. राम बिनोद था, सीयूके कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं का समन्वयक हिन्द...