Posts

Showing posts from September, 2024

हर्षोल्लसित ओणम 2024

Image
  11 सितंबर 2024, हिन्दी विभाग केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में शिक्षक और छात्रों के सम्मिलन में ओणम महापर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थिरुवादिरा नृत्य, ओणम सद्य, पोक्कुलम, म्यूज़िकल चेयर आदि आकर्षण के केंद्र थे।   शोधार्थी घनश्याम कुमार ने मंच संचालक की भूमिका निभाते हुए सर्वप्रथम ओणम उत्सव के बारे में बताते हुए स्वागत भाषण के लिए वरिष्ठ आचार्य प्रो.(डॉ) तारु.एस पवार सर को मंच पर आमंत्रित किया। विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) मनु के साथ विभाग के अन्य सदस्य डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा डॉ. सुप्रिया पी मैम और  छात्र-छात्राओं तथा शोधार्थियों का सहर्ष स्वागत किया। सभी को बधाई देने के साथ शिक्षक धर्म का पालन करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार समय विलंब के उदाहरण के माध्यम से समय के महत्व को समझते हुए बताया कि कार्यक्रम का समय पर होना आवश्यक होता है तथा सभी का होना भी अनिवार्य है।  अध्यक्षीय वक्ततव्य के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) मनु सर को मंच पर आमंत्रित किया। प्रो.(डॉ) मनु सर ने कार्यक्रम में  बताया कि खुशी का समय है, सभी का होना चाहिए था। आगे ...

शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘जुगनू’ कार्यक्रम आयोजित

Image
05 सितंबर 2024, हिंदी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शोधार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘जुगनू’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने अपने हाथ से बने हुए उपहार को विभाग के सभी सदस्यों को भेंट किया और उसके बाद केक काटा गया। शोधार्थी घनश्याम कुमार ने मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाते हुए परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) मनु सर को मंच पर आमंत्रित करते हुए उनके अनुभवों को सभी के समक्ष रखने का निवेदन किया। प्रो.(डॉ) मनु सर ने अपने संघर्षों को बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 36 वर्षों के जीवन काल के अनुभव को साझा किया। वरिष्ठ आचार्य प्रो.(डॉ) तारु.एस पवार सर ने अल्प समय में कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में सभी छात्राओं एवं शोधार्थिओं का उत्साह वर्धन किया। उनका मानना हैं  कि जीवन में सफलता का एक ही मूल मंत्र है समय पर कार्य करना इसके साथ अपने विश्वविद्यालयी जीवन को याद करते हुए लाइब्रेरी के महत्व को बताया।  डॉ. सुप्रिया पी मैम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शोध निदेशक प्रो. आर.सुरेंद्रन को नमन...