Posts

Showing posts from March, 2024

’हिंदी साहित्य में किसान’ विषय पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विभागीय शोधर्थियों की सहभागिता और प्रपत्र प्रस्तुतीकरण

Image
दिनांक 5, 6 और 7 मार्च 2024 को एट्टामनूर स्थित श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय कोट्टायम की क्षेत्रीय शाखा में था ‌‍‌‍‍’ हिंदी साहित्य में किसान ’ विषय पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के कुल 8 शोधार्थियों ने सहभागिता करते हुए प्रपत्र प्रस्तुत किए- धनराज - ‘21 वीं शताब्दी के प्रमुख हिन्दी उपन्यासों में किसान जीवन ’, प्रिया कुमारी - ‘ आंतरिक विस्थापन से पीड़ित ग्रामीण समाज और हिंदी कहानी ’, तरुण - ‘ किसान आत्महत्या के सामाजिक यथार्थ को अभिव्यक्त करती हिंदी कहानियां ’, आदित्य - ‘ काश्तकारों का मसाइल हिन्दी ग़ज़लों के तहत ’ बाबूलाल उरांव - ‘ हिंदी साहित्य में छोटे किसान के रूप में शोषित आदिवासी ’, मनोज बिश्वास - ‘ किसान जीवन में बदलाव की पडताल ’, प्रियंका जवंजाल - ‘ प्रेमचंद की कहानियों में दलित किसान ’ और योयी जामो - ‘ येसे दरजे थोंगछी   के ‘ सोनाम ’ उपन्यास में अरुणाचल प्रदेश की याक चलवासी पशुचारण कृषि की समस्या ’ । साथ ही सत्र अध्यक्ष के रूप में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के ( डा. ) प्रो. तारु एस...

क्रिसमस का हर्षोल्लास

Image
22 दिसंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में क्रिसमस जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।औपचारिक तौर पर विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ मनु जी ने इसका उद्घाटन किया और सबको क्रिसमस की बधाइयाँ दी। विभाग के अन्य शिक्षकों में प्रो. (डॉ) तारू एस पवार, डॉ. राम बिनोद रे, डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ सुप्रिया पी तथा डॉ सीमा चंद्रन और विभाग के शोधार्थी, परास्नातक द्वितीय और प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं और बिन्दु दीदी भी उपस्थित रहीं। इसके बाद प्रो. (डॉ) मनु सर और अन्य शिक्षकों की सहमती से केक काटा गया। उसके बाद जश्न में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने नाम कागज़ में लिखकर एक बॉक्स में डाल दिया, फिर,  सबने उसमें से एक-एक कागज़ निकाला और जिनका भी नाम उस कागज़ पर था; उनके लिए पोस्ट कार्ड में क्रिसमस की शुभकामनाएं लिखकर दिया गया। सबको  केक बॉटने के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई। लिनी सी  एम ए प्रथम सेमेस्टर 

रोहित जैन को हिंदी भाषा और साहित्य में प्रश्न-पद लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

Image
11 सितम्बर 2023, शोधार्थी, रोहित जैन,  (हिंदी विभाग), केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, कासरगोड ने राष्ट्रीय परीक्षण सेवा-भारत, भारतीय भाषा संस्थान, मैसूरु द्वारा एनईपी-2020 के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 अगस्त से 11 सितंबर, 2023 तक हिंदी भाषा और साहित्य में प्रश्न-पद लेखन पर ऑनलाइन मोड में आयोजित 15 दिवसीय राष्ट्रीय मैराथन  (प्रथम स्थान)  में विजेता रहे। गौरव की बात है कि शोधार्थी रोहित जैन को राष्ट्रीय स्तर पर स्मृति चिह्न, नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ।

हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल लिमिटेड के सौजन्य से ‘राजभाषा चेतना कार्यक्रम’ का आयोजन

Image
दिनांक 06 मार्च 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में हिन्दी पारिषद के तहत ‘ राजभाषा चेतना कार्यक्रम ’ का आयोजन ‘ हिन्दी विभाग ’ और ‘ हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल लिमिटेड ’ ( भारत सरकार का उद्यम) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन सत्र के साथ ही तीन सत्र में रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय कुलगीत से हुई। इस आयोजन के संयोजक हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की संचालिका शोधार्थी प्रगति ने स्वागत भाषण के पश्चात् अध्यक्षीय उद्बोधन के लिए हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो॰ (डॉ) मनु को आमंत्रित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अतिथियों को स्वरचित कविता समर्पित की , जिसका उन्वान है- ‘ तुम मेरे पास हो ,/ खूब करीब हो , फिर भी ,/ तेरा इन्तज़ार आज भी जारी है ’/ अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात उद्घाटन वक्तव्य श्री के॰ के॰ रामचंद्रन , उप-निदेशक (राजभाषा) ने कार्यक्रम को आगे पढ़ते हुए कहा कि , “ हम यहां कक्षा लेने आए थे पर उद्घाटन का कार्य मिला , यह मेरे लिए गर्व की बात है। ” साथ ही , 28 फरवरी 2024 को ‘ हिन्द...