Posts

Showing posts from February, 2024

'प्रेम और साहित्य' पर चर्चा आयोजित

Image
वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी 2024 के अवसर पर, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के मलयालम विभाग द्वारा 'प्रेम और साहित्य' पर एक चर्चा आयोजित की गयी और इसकी अध्यक्षता मलयालम विभागाध्यक्ष  डॉ. आर. चंद्र बोस ने की। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मनु ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रेम के अर्थों के बारे में बताया। उन्होंने इतिहास में अंकित प्रेम के बारे में विस्तार से बताया।मलयालम विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. देवी के, डॉ. हरिदास और डॉ .सरिता एस एस  ने भी शुभकामनाएं दीं| हिंदी विभाग के इलियास, मनोज, प्रियंका, आदि शोधार्थियों ने प्रेम पर अपने विचार साझा किये। प्रोफेसर डॉ. मनु ने प्रेम पत्र प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।मलयालम विभाग से आलिया, हिंदी विभाग से आदित्य और अंग्रेजी विभाग में स्वाती विजेता घोषित किये गये। फिर छात्रों ने प्रेम के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।  छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कला-कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में मलयालम विभाग की शोधार्थी फ़ातिमा नौफ़िरा ने स्वागत किया और सजिना वर्गीस ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

दिलना को पद्मश्री डॉ. एन. चंद्रशेखरन नायर हिंदी शोध पुरस्कार

Image
28 दिसंबर 2023, केरल हिंदी साहित्य अकादमी का 43वां वार्षिकोत्सव और पद्मश्री डॉ. एन. चंद्रशेखरन नायर हिंदी शोध पुरस्कार की प्रस्तुति 28 दिसंबर को केरल हिंदी प्रचार सभा के एमके वेलायुधन नायर हॉल में आयोजित की गई। उक्त समारोह का उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री संसदीय विभाग श्री वी. मुरलीधरन ने किया। अकादमी महासचिव डॉ. एस सुनंदा ने स्वागत किया। पूर्व मुख्य सचिव डॉ. वी. पी. जॉय आई.ए.एस. मुख्य भाषण दिया गया और अकादमी सचिव डॉ. विष्णु आरएएस ने रिपोर्ट प्रस्तुत की. केरल हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एस. तंगामनियम्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। पद्मश्री डॉ. एन. चंद्रशेखरन नायर हिंदी शोध पुरस्कार जिसमें 50,000 रुपये और सर्वश्रेष्ठ हिंदी शोध पत्र के लिए एक पय्यान्नूर पेरिंगोम गवर्नमेंट कॉलेज की अतिथि व्याख्याता श्रीमती डाॅ दिलना के को डॉ. वी.पी. जॉय आईएएस द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा केरल हिंदी साहित्य अकादमी ब्रोशर का विमोचन किया गया। डॉ. एन. चन्द्रशेखरन नायर ने केरल में हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की है। यह केरल का सर्वोच्च ...

गुणवत्तापूर्ण लेखन के विभिन्न सोपान : हिन्दी परिषद परिचर्चा

Image
31 जनवरी 2024, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा संचालित ‘हिंदी परिषद’ के अंतर्गत शोधार्थी एवं लघु शोध प्रबंध लेखन के इच्छुक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए ‘गुणवत्तापूर्ण लेखन के विभिन्न सोपान’ शीर्षक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मनु ने की। डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह इसके संयोजक की भूमिका में रहे। संचालन का कार्य शोधार्थी प्रगति ने किया। संकाय के अन्य सदस्य प्रो. तारु एस. पवार, डॉ. राम विनोद रे, डॉ.सीमा चंद्रन और डॉ सुप्रिया.पी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. मनु सर ने समीक्षात्मक आलेख लेखन में अनुवाद की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं पर चर्चा करते हुए अपनी मौलिक कविताओं का उदाहरण देते हुए विशेष रूप से अनुवाद में सामाजिक–सांस्कृतिक अनुवाद की समस्या को रेखांकित किया।  कार्यक्रम के अगली कड़ी में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों एवं शोधार्थी ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विषय–चयन, सहायक सामग्री संकलन आदि में प्राध्यापकों, पुस्तकालय और गूगल ...