लेखक ही रोजगार की नींव है- अरूण माहेश्वरी
16 नवंबर 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में "हिंदी रोजगार: लेखक, प्रकाशक,प्रकाशन और पाठक" विषय पर एक बोधगम्य कार्यक्रम प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता 'वाणी फाउंडर' के प्रबंध निदेशक श्री अरूण महेश्वरी जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत समारोह से हुई। एम ए के विद्यार्थियों ने सभी मेहमानों को फूल प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत अभिभाषण में पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर तारु एस पवार ने सभी का स्वागत करते हुए रोजगार प्रकोष्ठ की शुरुआत से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अब तक जिन्होंने भी प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से जो भागीदारी निभाई है वो सराहनीय हैं तथा उन सभी का हिंदी भाषा विभाग की ओर बहुत बहुत स्वागत व अभिनंदन। सत्र की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनु जी ने की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि- 'जो हमारे पास नहीं है वो ही हम अपनी जिंदगी का मकसद समझते हैं इसलिए ही जिंदगी हार का अफसाना है।' उ...