Posts

Showing posts from April, 2023

प्रशिक्षुता (इंटर्नशिप) कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

Image
25.04.2023,   केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रशिक्षुता (इंटर्नशिप) कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिनमें 17 छात्रों ने भागीदारी की। इसमें कन्नूर विश्वविद्यालय एम. ए. हिंदी, चतुर्थ सेमेस्टर के 13 छात्राओं क्रमश: अमीना कुरैषा बी, आरती पी, आर्या गोकुल, देविका पी, दृश्या के, मेघा एम टी, नयना के पी, सान्द्रा के वी, सरगा एम, शालिनी कृष्णन, श्वेता ऐ के, वर्षा रवि, विपंचिका के ने विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ.) मनु के निर्देशन में सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण कार्य पूरा किया। इसी विश्वविद्यालय के दो शोधार्थी दिलना सी और मीनू के पी का प्रशिक्षुता प्रोग्राम प्रो. मनु के ही निर्देशन में अभी भी जारी है। गवर्नमेंट ब्रेनण कॉलेज के शोधार्थी शाहनाज सी ए विभाग के सहायक आचार्य डा. धर्मेंद्र प्रताप सिंह और विभाग की पूर्व छात्रा रिंसी मनु पी वी डा.  राम बिनोद रे के निर्देशन में इंटर्नशिप हो रहा है। एक महीने से चलने वाली  इंटर्नशिप ऑफ़ रिसर्च अवार्ड/ Aspire Scholarship कार्यक्रम की विदाई विद्यार्थी समारोह के साथ संपन्न हुई। इंटर्नशिप ऑफ़ रिसर्च अवार्ड कार्यक्रम की विदाई के दौरान प्रशिक्ष...

पहले ही प्रयास में जे. आर. एफ.

Image
13 अप्रैल 2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिंदी विभाग के एम ए प्रथम सेमेस्टर (बैच 2022–24) के छात्र सुरेंद्र ने दिसंबर 2022 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में पहले ही प्रयास में जेआरएफ उत्तीर्ण किया। सुरेंद्र उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एम ए स्तर के प्रथम और हिंदी विभाग के तीसरे विद्यार्थी हैं। इससे पूर्व पीएच डी के शोधार्थी प्रभांशु शुक्ल और प्रिया कुमारी ने जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुरेंद्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि– "सभी शिक्षकों की प्रेरणा से मैं स्वयं को मनोवैज्ञानिक तौर पर परीक्षा के लिए तैयार कर पाया। मैंने प्रथम प्रश्न पत्र के लिए दृष्टि यूजीसी नेट और केवीएस मदान की पुस्तक को सहायक सामग्री के रूप में उपयोग किया। हमारे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूजीसी नेट कार्यशाला में मैंने भाग लिया जिसकी कक्षाएं मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई। द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए मैंने दृष्टि नेट/जेआरएफ, हिंदी साहित्य का वस्तुनिष्ठ इतिहास, हिंदी साहित्य का इतिहास और यूट्यूब चैनल जैसे अनुराग हिंदी, हिंदी साहित्य विद रिचा, साहित्य शोधगं...

केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में विषु हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
11.04.2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में केरल का पारंपरिक त्योहार विषु हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। 'विषु  कणि' के साथ इसकी शुरुआत की गई। औपचारिक तौर पर विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनु जी ने इसका उद्घाटन किया और विषु के बारे में प्रचलित मान्यताओं के बारे में बताते हुए कहा कि विषु से तात्पर्य नववर्ष की शुरूआत से है। उसके बाद केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी डा. अनीश कुमार जी ने भी विषु की बधाइयां देते हुए हिंदी गीत गाया। हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ राम विनोद रे, डॉ सुप्रिया पी और हिंदी अनुवादक अमिता ने भी सभी छात्र छात्राओं को विश्व की बधाई देते हुए अपने अनुभव साझा किए। उक्त क्रम में शोधार्थी प्रिया राणा, रचना, सुभास्मिता और एम ए के छात्र-छात्राओं में से रोहित और तेजोलक्ष्मी ने विषु के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को मज़ेदार बनाने के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विभाग के शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। रोहित, श्रीजेश, विश्नुप्रिया आदि ने गाना गाया। साथ-साथ प्रो मनु ने ...

हिन्दी त्रैमासिक कार्यशाला मार्च 2023 (Hindi Quarterly Workshop March 2023)

Image
29.03.2023, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन के सिलसिले में केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के लिए एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो.एच.वेंकटेश्वरलु जी ने किया। अपने उद्घाटन भाषण के दौरान माननीय कुलपति जी ने कहा कि केन्द्रीय सरकार की राजभाषा नीति के प्रभावशाली कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय विशेष ध्यान दे रहा है और विश्वविद्यालय परिसर में हिन्दी भाषा को बढावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो.मनु ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। कुलसचिव डॉ. एम. मुरलीधरन नम्ब्यार ने आशीर्वचन दिया। हिन्दी अधिकारी डॉ.अनीश कुमार.टी.के ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के समन्वयक एवं हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ.राम बिनोद रे ने कृतज्ञता ज्ञापित की। अध्यक्ष महोदय के सुझावानुसार माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय में एक राजभाषा नक्शा प्रदर्शित करने की सहमति व्यक्त की और जिसे क्रियान्वित करने का दायित्व जन संपर्क अधिकारी, श्री स...