प्रशिक्षुता (इंटर्नशिप) कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
25.04.2023, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रशिक्षुता (इंटर्नशिप) कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिनमें 17 छात्रों ने भागीदारी की। इसमें कन्नूर विश्वविद्यालय एम. ए. हिंदी, चतुर्थ सेमेस्टर के 13 छात्राओं क्रमश: अमीना कुरैषा बी, आरती पी, आर्या गोकुल, देविका पी, दृश्या के, मेघा एम टी, नयना के पी, सान्द्रा के वी, सरगा एम, शालिनी कृष्णन, श्वेता ऐ के, वर्षा रवि, विपंचिका के ने विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ.) मनु के निर्देशन में सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण कार्य पूरा किया। इसी विश्वविद्यालय के दो शोधार्थी दिलना सी और मीनू के पी का प्रशिक्षुता प्रोग्राम प्रो. मनु के ही निर्देशन में अभी भी जारी है। गवर्नमेंट ब्रेनण कॉलेज के शोधार्थी शाहनाज सी ए विभाग के सहायक आचार्य डा. धर्मेंद्र प्रताप सिंह और विभाग की पूर्व छात्रा रिंसी मनु पी वी डा. राम बिनोद रे के निर्देशन में इंटर्नशिप हो रहा है। एक महीने से चलने वाली इंटर्नशिप ऑफ़ रिसर्च अवार्ड/ Aspire Scholarship कार्यक्रम की विदाई विद्यार्थी समारोह के साथ संपन्न हुई। इंटर्नशिप ऑफ़ रिसर्च अवार्ड कार्यक्रम की विदाई के दौरान प्रशिक्ष...