Posts

ओणम पर्व का हर्षोल्लास

Image
26 अगस्त 2025 को हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में ओणम पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों ने मिलकर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत थिरुवातिरा नृत्य ने वातावरण को आनंदमय बना दिया। मनोरंजक खेलों ने उत्सव की रोचकता को और बढ़ा दिया। म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब तालियाँ बटोरीं। *चॉकलेट इकट्ठा करो* और बलून गेम ने सभी को हँसी और रोमांच से भर दिया। इन खेलों ने वातावरण को पारिवारिक और मित्रतापूर्ण बना दिया।  उत्सव का प्रमुख आकर्षण सामूहिक भोज ओणसद्या रहा, जिसमें केले के पत्तों पर परोसे गए पारंपरिक व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया। शिक्षक और छात्र एक साथ बैठकर इस भोज में सम्मिलित हुए, जिसने विभागीय सौहार्द और सहयोग की भावना को प्रगाढ़ किया।

अभिषेक, नंदकिशोर और प्रत्युषा को NTA द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में मिली सफलता

Image
21 जुलाई 2025, हिंदी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अभिषेक कुमार बैच ( 2023–25) और नंदकिशोर बैच ( 2024–26) ने NTA  द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की। इन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया। इसके साथ ही 2024 - 26 बैच की प्रत्यूष प्रमोद ने पीएचडी एलिजिबिलिटी की योग्यता प्राप्त की।   गत वर्ष विभाग के छात्र सुरेन्द्र ने  NTA   द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में JRF with NET श्राव्या वी ने   पीएचडी एलिजिबिलिटी की योग्यता प्राप्त की थी । 

हिंदी विभाग द्वारा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTA Meeting) का आयोजन

Image
दिनांक  08  अगस्त  2025,  केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा अभिभावक-शिक्षक बैठक ( PTA Meeting)  का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और विश्वविद्यालय जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालयी कुलगीत के साथ हुआ और बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ,  शिक्षकों ,  विद्यार्थी व शोधार्थियों का सम्मानपूर्वक स्वागत सम्बोधन  PTA  संयोजक ,  डॉ. सुप्रिया पी. द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु ने छात्रों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए विभाग व पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विभाग की गतिविधियों और भविष्य की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात , प्रो. (डॉ.) तारु एस.पवार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) के दिशा-निर्देशों और नए सेमेस्टर पाठ्यक्रम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी , जिससे अभिभावकों को मूल्यांकन प्रक्रिया समझने में आसानी हुई। डॉ. सीमा चंद्रन ने छात्राव...

फ्रेशर्स पार्टी 'शुरुआत-ए-सफर' का आयोजन

Image
केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 04 अगस्त, 2025 को हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में  प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी “शुरुआत-ए-सफर” का आयोजन किया गया था। विभागाद्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु, वरिष्ठ आचार्य प्रो. (डॉ.) तारु.  एस.  पवार, सहायक आचार्य डॉ. सीमा चंद्रन, डॉ. राम बिनोद राय, डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. सुप्रिया पी. , राजभाषा अधिकारी डॉ. अनीश कुमार टी. के., अनुवादक दिव्या, टंकण क्लर्क आदर्श मौजूद थे।    द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों और नवांगतुक शोधार्थियों को पुष्प देकर, स्वागत के साथ हुआ। प्रत्येक नवंगुतकों से अपना परिचय देने के लिए कहा गया, जिसके साथ एक टास्क जुड़ा हुआ था। इस टास्क को शोधार्थी श्राव्या वी. ने बख़ूबी पूरा किया।  उसके बाद सभी आचार्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सबको प्रोत्साहित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।       मनोरंजनात्मक खेल में बलून इन द कप, पिरामिड बनाना, मोमबत्ती बुझाना जैसे विविध प्रकार के खेलों को प्रस्तूत किय...