Posts

Showing posts from July, 2025

शोधार्थियों की सत्रांत खुली प्रस्तुति

Image
09 जुलाई 2025, हिन्दी विभाग केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पीएच. डी. के शोधर्थियों की सत्रांत खुली प्रस्तुति कक्ष संख्या - 213 में अपराह्न 02.30 बजे सेआयोजित की गयी-  धन राज- उपन्यासों में किसान और ऋण : समस्या और समाधान  आदित्य- हिंदी ग़ज़ल : एक सफ़र इलियास मोहम्मद (तीसरी प्रस्तुति)- लोक और समाज की अंतः संबंधात्मक क्रिया प्रक्रिया।   योयी- अरुणाचल प्रदेश की आदी जनजाति की उप-जनजाति ‘मिन्योङ’ बोली का व्याकरणिक स्वरूप

प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 'प्रवेश कार्यक्रम' 2025 का आयोजन

Image
4 जुलाई 2025, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग में प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 'प्रवेश कार्यक्रम' 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मनु द्वारा की गई।  कार्यक्रम की शुरुआत में औपचारिक स्वागत विभाग के सहायक आचार्य डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इसके बाद नवागंतुक विद्यार्थियों ने परिचय दिया। तत्पश्चात स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने अपना परिचय देते हुए अपने अनुभव साझा किए। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनु ने अपने संबोधन में कहा कि- इस विश्वविद्यालय का भौतिक और शैक्षिक वातावरण बहुत ही सुंदर एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण है, जिसका पूरा-पूरा लाभ आप सभी को उठाना चाहिए। विभिन्न राज्यों के शोधार्थी यहां होने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।  अभिभावक संयोजक (PTA Coordinator) व शोध मंच की कोऑर्डिनेटर डॉ सुप्रिया पी ने विभाग में होने वाले शोध से संबंधित कार्य को सविस्तार समझाया। प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ सीमा चंद्रन ने विगत वर्षों में इस विभाग के शोधार्थी-विद्यार्थियो...