पीएच. डी. शोधार्थियों की सत्रांत खुली प्रस्तुति (End Semester Open Presentation of Ph. D.)
06 नवंबर 2024, हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शोध मंच के अंतर्गत विभाग के पीएचडी शोधार्थियों द्वारा सत्रांत खुली प्रस्तुति हुई जो इस प्रकार है- 1. जयलक्ष्मी साहू (7 वीं खुली प्रस्तुति) - ‘कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए उपन्यास का तथ्य विश्लेषण’ 2. बाबूलाल उरांव (द्वितीय खुली प्रस्तुति)- ‘हिन्दी तथा कुँड़ुख़ शब्द: समानताएँ एवं असमानताएँ ’ 3. प्रियंका जवंजाल (द्वितीय खुली प्रस्तुति)- ‘पत्रकारिता का अर्थ, परिभाषा, स्वरूप एवं प्रयोजन’ 4. घनश्याम कुमार (द्वितीय खुली प्रस्तुति)- ‘हिंदी पत्रकारिता के विकास में संस्थाओं की भूमिका’ 5. मनोज बिस्वास (प्रथम खुली प्रस्तुति)- ‘हिंदी बंगला उपन्यासों में आदिवासी जीवन के विविध आयामों का तुलनात्मक अध्ययन की रूपरेखा’