केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने रिसर्चर्स फेस्ट -2023 में सहभागिता की
दिनांक 19 जून से लेकर 22 जून 2023 तक केरल विश्वविद्यालय , कार्यवटट्म तिरूवनंतपुरम के ' हिंदी विभाग ' में ' रिसर्चर्स फेस्ट ' का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत भाषण , प्रदर्शनी , वृत्त चित्र , परिचर्चा , एलुमनी मीट , सांस्कृतिक कार्यक्रम , पुस्तक विमोचन , प्रपत्र प्रस्तुतिकरण ऐसी अनेक प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में ' समकालीन हिन्दी साहित्य : विविध विमर्श ' विषय को आधार बनाकर विभागाध्यक्ष ' प्रो. एस. आर. जयश्री ' द्वारा शोध प्रपत्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता आयोजित हुई , जिसमें केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय , कासरगोड के ' हिन्दी विभाग ' के शोधार्थियों (तरूण कुमार , निशांत भूषण , शेफाली राय) और परास्नातक के छात्रों (सुरेन्द्र , बलदाऊ) ने भागीदारी की। केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सुरेन्द्र ने ' दलित विमर्श ' को लेकर अपनी प्रस्तुति दी और कई प्रश्न उठाए ? दलित विमर्श को वर्षों से गंभ...