Posts

Showing posts from September, 2025

ओणम पर्व का हर्षोल्लास

Image
26 अगस्त 2025 को हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में ओणम पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों ने मिलकर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत थिरुवातिरा नृत्य ने वातावरण को आनंदमय बना दिया। मनोरंजक खेलों ने उत्सव की रोचकता को और बढ़ा दिया। म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब तालियाँ बटोरीं। *चॉकलेट इकट्ठा करो* और बलून गेम ने सभी को हँसी और रोमांच से भर दिया। इन खेलों ने वातावरण को पारिवारिक और मित्रतापूर्ण बना दिया।  उत्सव का प्रमुख आकर्षण सामूहिक भोज ओणसद्या रहा, जिसमें केले के पत्तों पर परोसे गए पारंपरिक व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया। शिक्षक और छात्र एक साथ बैठकर इस भोज में सम्मिलित हुए, जिसने विभागीय सौहार्द और सहयोग की भावना को प्रगाढ़ किया।