योयी जामो को सीआईआईएल कीअध्येतावृत्ति
दिनांक 18 फ़रवरी 2024, सीआईआईएल (सेंट्रल इन्स्टिट्यूट आफ इंडियान लैंग्वेज) द्वारा शोधार्थी योयी जामो को अध्येतावृति अवार्ड की गयी। योयी शोध निर्देशक प्रो. (डॉ) मनु , हिन्दी विभागाध्यक्ष, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्देशन में पीएच डी कर रहीं हैं। राष्ट्रीय परीक्षण सेवा-भारत, केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान के तहत एक योजना, वर्ष 2023-24 के लिए डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट अध्येतावृति के लिए स्नातकोत्तर/ शोधार्थियों को प्रदान की जाती है। भारतीय भाषा संस्थान एक रिसर्च इंस्टीट्यूट है जिसका मुख्यालय मैसूर में स्थित है। अगर कोई भाषा विषय इस संस्थान के नियम व शर्तों को पूरा करता हो ऐसी भाषा और उसे आगे बढ़ने के लिए शोधार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है जिसके लिए शोध-लेख, शोध सार, नमूना लेखन, और आपनी दस्तावेज़ों को वेबसाइट में दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेज़ी में डालना होता है, फिर साक्षात्कार के लिए चयनित किया जाता है। साक्षात्कार में सफल होने पर प्रति माह 20,000 राशि और उसके साथ ही साथ हर साल 20,000 राशि आकस्मिक अनुदान 3 सालों के लिए अवार्ड किया जाता है। इसके लिए हर 3 महीने अपनी शोध से ज...